भारत के एटीएम साइबर हमले से सुरक्षित हैं - रविशंकर प्रसाद

भारत में 80 फ़ीसदी भारतीय एटीएम विंडो एक्सपी पर काम करते हैं और एक ख़ास प्रोग्राम का इस्तेमाल करते हैं जिससे एटीएम मशीनें पैसा निकालने और बैलेंस दिखाने जैसा ही काम करती हैं.


अख़बार के अनुसार भारत के सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा है, "दूसरे देशों की तरह भारत पर इसका अधिक असर नहीं पड़ा है. सरकार इस पर नज़र बनाए हुए है."


ये मैलवेयर कंप्यूटर को काम करने से रोक देता है और फिर फ़िरौती की मांग करता है. पूरे विश्व में सौ से अधिक देश वानाक्राई साइबर हमले की चपेट में आए हैं.