ख़बरें हैं कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के आदेश का पालन करने के लिए सरकार आर्मी एक्ट में संशोधन कर सकती है.
हालांकि पाकिस्तान की सेना ने इस रिपोर्ट को ख़ारिज कर दिया है. पाकिस्तानी सेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है, ''कुलभूषण जाधव मामले में अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट के फ़ैसले को लागू करने के लिए पाकिस्तान आर्मी एक्ट में संशोधन की अटकलें ग़लत हैं. इस मामले में कई क़ानूनी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. वक़्त आने पर चीज़ें साझा की जाएंगी.''