नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) के नेता नवाब मलिक ने मोहन भागवत के जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर पलटवार किया है. नवाब मलिक ने कहा कि मोहन भागवत चाहते हैं कि दो बच्चे पैदा करने का कानून बने. शायद वे नहीं जानते हैं कि पहले से ही महाराष्ट्र में इसके संबंध में कई कानून हैं और अन्य राज्यों में भी हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार एनसीपी के नेता मलिक ने कहा कि अगर इसके बाद भी मोहन भागवत चाहते हैं कि पुरुषों की जबरन नसबंदी कराई जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस विषय में कानून बनाने दिया जाए. उन्होंने कहा कि हम पहले भी देख चुके हैं इस पर क्या काम किया गया है और उसका परिणाम क्या रहा है.